इराक में आत्मघाती बम विस्फोट, सौ से अधिक की मौत

Update: 2015-07-18 00:00 GMT

बगदाद। इराक के दियाला प्रांत के एक व्यस्त बाजार में हुए एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए हैं।
इराकी पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह हमला दियाला प्रांत के शिया बहुल इलाक़ा खान बनी साद में हुआ जिसमें बच्चों समेत सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई। धमाका ऐसे समय पर हुआ जब लोग रमजान खत्म होने का जश्न मना रहे थे। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि कई इमारतें ढह गईं।
दियाला प्रांत में अधिकारियों ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है और ईद के मौके पर होने वाला जश्न भी रद्द कर दिया है।
गौरतलब है कि रमजान के शुरूआत से ही इस आशंका के कारण इराक के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी कि सुन्नी आतंकवादी संगठन बगदाद में शिया नीत सरकार को अस्थिर करने के लिए इस मौके का इस्तेमाल नागरिकों पर हमला करने के लिए कर सकते हैं।
आईएस ने दियाला प्रांत पर गत वर्ष कब्ज़ा कर लिया था। हालांकि बाद में उसे प्रांत से निकाल दिया गया था लेकिन आज भी कई हिस्सों में आईएस की मौजूदगी है।

Similar News