पुष्कर की घटाना पर प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया

Update: 2015-07-14 00:00 GMT

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी जिले में मंगलवार से पुष्करालु मेलें में अचानक भगदड़ मचने से अब तक 27  लोगों की मौत खबर आ रही है । मेले में भगदड से हुई मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दु:ख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने इस भगदड़ पर दुख जताते हुए ट्वीट करते हुए कहा, राजामुंदरी में भगदड़ से हुई मौत से काफी दुखी हूं । मृतकों के परिजनों को मेरी संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना। प्रधानमंत्री ने आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू से भी बात कर घटना की जानकारी ली। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश  में कहा कि यह बहुत ही दु:खद घटना है । उन्होंने उम्मीद जताई की भगदड में घायल लोगों को सही इलाज का व्यवस्था प्रशासन को  शीघ्र करना चाहिए ।
वहीं बचाव और राहत कार्यो में लगी राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) की टीम ने संभावना व्यक्त की है मरने वालों की संख्या बढ भी सकती है । एनडीआरएफ के अधिकारी की माने तो कुछ महिलाएं संतुलन नहीं रख सकीं और गिर गईं जिसके बाद भगदड़ मच गई।

Similar News