बेरहमी से खोद डाली सड़क

Update: 2015-07-10 00:00 GMT

गुना। अंबेडकर भवन के पास सड़क को बेरहमी से खोद डाला गया है। यहँा एक बड़ा गड्ढा किया गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। गौरतलब है कि यहाँ से लेकर काफी आगे तक का मार्ग निर्माण की उच्च गुणवत्ता को प्रगट करता है। उक्त मार्ग को बनने के बाद से अभी तक मरम्मत की आवश्यकता नहीं पड़ी है। ऐसा ही निर्माण वंदना स्कूल से आगे तक है। अब अंबेडकर भवन के पास गड्ढा कर उक्त मार्ग खराब कर दिया गया है।

Similar News