पीडि़त मानवता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य

Update: 2015-06-09 00:00 GMT

स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों ने उठाया लाभ


ग्वालियर। पीडि़त मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है आज पैसे के अभाव में कई लोग अपना उचित इलाज नहीं करा पाते हैं, जिसे कारण उन्हें काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य शिविर के द्वारा उन जरुरतमंदों को लाभ प्राप्त होता है। यह बात सोमवार को महापौर विवेक शेजवलकर ने भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक बांदिल की धर्म पत्नी स्व. कमलेश बांदिल की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर दि रेडियंट स्कूल में आयोजित होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर के शुभारंभ अवसर पर कही। शिविर का शुभारंभ स्व.कमलेश बांदिल के चित्र पर माल्र्यापण कर किया गया। विशिष्ट अतिथि कैंसर चिकित्सालय के संचालक डॉ. बी.आर. श्रीवास्तव थे। शिविर में 250 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दो माह की दवाई वितरित की गई।
शिविर में डॉ. जय सिंह सेंगर, डॉ. मनीष रस्तोगी, डॉ. प्रीति रस्तोगी, डॉ. डी.आर. वर्मा, डॉ. वी.के. विश्वकर्मा आदि ने टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन शिविर संयोजक दिनेश रस्तोगी ने किया। जबकि आभार व्यक्त दिनेश बांदिल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय गुप्ता, अशोक बांदिल, राजेश बंसल, सुदर्शन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Similar News