सिस्टर निर्मला के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक

Update: 2015-06-23 00:00 GMT

नई दिल्ली। मदर टेरेसा द्वारा स्थापित  संस्था मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी की सुपीरियर जनरल सिस्टर निर्मला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि सिस्टर निर्मला का जीवन गरीबों और वंचितों की देखभाल के लिए समर्पित था। उनके निधन से मुझे गहरा दु:ख पहुंचा है।
ईश्वर  उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। मैं सिस्टर  निर्मला के निधन पर मिशनरीज ऑफ चैरिटीज परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं । 81 वर्षीय  सिस्टर निर्मला जोशी का आज सुबह निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर कल सुबह मदर हाउस लाया जाएगा और शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मदर टेरेसा के निधन के छह महीने पहले 13 मार्च, 1997 को सिस्टर निर्मला को मिशनरीज ऑफ चैरिटी का सुपीरियर जनरल चुना गया था।

Similar News