दतिया। बैंक द्वारा जारी किये जा रहे समिति प्रबंधकों की समितियों पर अवैद्य नियुक्ति आदेश निरस्त किये जाने बावत् म.प्र. सहकारिता समिति के कर्मचारी महासंघ दतिया द्वारा जिलाध्यक्ष रामकुमार दांगी बाबूजी के नेतृत्व में जिलाधीश दतिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की कि हमारी संस्थाओं में वर्तमान समय में पर्याप्त कर्मचारियों का स्टाफ उपलब्ध है। जिसके अनुसार समितियों का कार्य विधिवत् संचालित हो रहा है। संस्थाओं के पास वर्तमान में अतिरिक्त बजट खर्च करने हेतु क्षमता नहीं है। जिसके अनुसार अन्य कर्मचारियों का बोझ समितियां उठा सकें। इसके अतिरिक्त मांग, हफ्ता वसूली के तौर पर समितियों को बैंक द्वारा अपने कर्मचारियों की नियुक्ति 8-8 समितियां देकर की जा रही है। जबकि एक समिति प्रबंधक एक से अधिक समिति पर कार्य करने की क्षमता नहीं है इस आदेश को निरस्त करने के लिए समिति कर्मचारियों के साथ समिति के अध्यक्ष इस आदेश का विरोध करते है जबकि एआरसीएस द्वारा पहले से ही समितियों पर सहायक समिति प्रबंधकों का प्रभार दे रखा है। अत: इस प्रकार की नियुक्ति निरर्थक व समितियों के पूर्णत: अहित में होगा। उन्होंने निवेदन किया है कि उक्त की जा रही अवैध नियुक्तियों के आदेश को निरस्त करने की कृपा करें। इस अवसर पर मुलायम सिंह राजपूत, विनोद गुर्जर, राकेश शर्मा, नीलेश यादव, धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, अलबेल सिंह दांगी सहित कई समिति प्रभारी व अध्यक्ष उपस्थित थे।