नेपाल में 46 तीव्रता का आया भूकंप

Update: 2015-06-13 00:00 GMT


काठमांडू। नेपाल में आज 4.6 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप के इस झटके में किसी तरह के जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है। इस हिमालयी देश में अप्रैल माह के आखिर में आए दो विनाशकारी भूकंप के बाद देश में अब तक 314 झटके आ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह के आखिर में आए भूकंप में करीब 9,000 लोग मारे गए थे। आज आए भूकंप का केंद्र नेपाल के दोलखा जिले में था। नेपाल की राजधानी काठमांडू में यह झटका सुबह सात बज कर दो मिनट पर आया।

Similar News