विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी शहर के नज़दीक यात्रियों से भरी एक वैन डोवलेश्वरम बैराज में गिरने से आठ महिलाओं और छह बच्चे समेत 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ हैं ।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह 5:30 बजे हुआ । यह वैन श्रद्धालुओं को तिरुपति से लेकर आ रही थी जिस दौरान ड्राइवर का वैन पर से नियंत्रण खो गया और यह बैराज में जा गिरी। वैन में सवार 23 लोगों में से सिर्फ 12 साल का एक बच्चा ही बच सका है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के. शिवाजीराव ने कहा, ‘हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गाड़ी के रफ्तार काफी तेज थी क्योंकि इसने बैराज के तीन ग्रिल को भी तोड़ा और उसके बाद वह पानी में गिरी। हमने एक लड़की और एक लड़के को बाहर निकाला लेकिन लड़की को बचाया नहीं जा सका।’