रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा राजस्व निरीक्षक

Update: 2015-06-11 00:00 GMT

भूमि सीमांकन के लिए मांगी थी 10 हजार रिश्वत

श्योपुर। भूमि सीमांकन के बदले रिश्वत मांगना राजस्व निरीक्षक को उस समय महंगा पड़ गया, जब लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी आरआई के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।
 हलगावड़ा निवासी जनकङ्क्षसह भदौरिया ने अपनी 10 बीघा जमीन का सीमांकन करने के लिए राजस्व निरीक्षक मुन्नालाल राजौरिया को विधिवत आवेदन दिया था, लेकिन आरआई राजौरिया ने भूमि सीमांकन करने के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जनकसिंह ने रिश्वत देने के बजाए गत 5 जून को मुन्नालाल की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की जिस पर  8 जून के लोकायुक्त ने टैप रिकॉर्डर जनकङ्क्षसह को जारी किया और जब आरआई द्वारा जनकसिंह से मांगी जा रही रिश्वत की बातचीत रिकॉॅर्ड हुर्ई तो लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। बातचीत में 7 हजार रुपए में लेनदेन होना तय हुआ था। बुधवार दोपहर करीब दो बजे पांच-पांच सौ रुपए के पावडर लगे नोट शहर के कुम्हार मोहल्ला में आरोपी के निवास पर जब जनकसिंह ने आरआई को थमाए व इशारा किया तो पहले से वहां छिपी लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी आरबी शर्मा के नेतृत्व में विवेचक इंस्पेक्टर आलोक त्रिवेद्वी, पीके चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक इकबाल खान, आरक्षक उपेंद्र, राजेंद्र ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Similar News