जल संकट: नपा और बिजली कम्पनी आमने-सामने

Update: 2015-06-10 00:00 GMT

अशोकनगर | अमाही तालाब की विद्युत सप्लाई ग्रामीण क्षेत्र से जोड़े जाने के बाद शहरभर में फैले जल संकट को लेकर नपा के जनप्रतिनिधि जहां विद्युत वितरण कम्पनी को दोषी बता रहे हैं तो वहीं विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी अमाही तालाब पर भरपूर बिजली देने का दावा कर रहे हैं। कम्पनी के जेई द्वारा सोशल मीडिया पर अमाही फिल्टर प्लांट पर मई माह से अब तक भरपूर मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने का दावा किया गया है। उन्होंने प्रतिदिन कितने घण्टे बिजली अमाही तालाब पर उपलब्ध कराई है उसका भी सम्पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया गया है। जेई नवीन यादव द्वारा प्रस्तुत की गई इस विवरण के बाद नपा के सब इंजीनियर अशरफ खान ने जेई की इस रिपोर्ट को शहर की जनता को गुमराह करना बताया है। सब इंजीनियर का कहना है कि विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी की रिपोर्ट में अमाही फिल्टर प्लांट पर प्रतिदिन 21 से 22 घण्टे बिजली देना बताया गया है। यदि इतनी मात्रा में बिजली अमाही तालाब पर उपलब्ध होती तो शहर की जनता को हम भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध कराते और नपा के जनप्रतिनिधि भी ज्ञापन देने क्यों जाते। इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि 19 मई को शहर में आई आंधी के बाद पूरी रात भर शहर के साथ-साथ अमाही तालाब पर भी बिजली नही पहुंची। जबकि रिपोर्ट में उस दिन 22 घण्टे बिजली प्रदाय होना बताया जा रहा है।

Similar News