यूरोप मे भूमध्यसागर के रास्ते से सप्ताहांत के बाद बचाए गए 2,150 और अप्रवासी

Update: 2015-05-04 00:00 GMT


रोम। गैर कानूनी तरीके से यूरोप पहुंचने के प्रयास में भूमध्यसागर के रास्ते से आने वाले अप्रवासियों में से पांच हजार आठ सौ को सप्ताहांत पर सुरक्षित बचाया गया है। वहीं, आज लगभग 2,150 से अधिक अप्रवासियों को आज बचाया गया।  इटली के तटरक्षकों ने बताया कि अपने देश की समस्याओं के कारण भागकर यूरोप पहुंचने का प्रयास कर रहे सभी लोग यहां पहुंच नहीं पाते हैं। आज ही आठ आव्रजकों के शव नौका में पाए गए लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी मौत कैसे हुई। दो अन्य लोग बचाव दलों तक पहुंचने की कोशिश में समुद्र में छलांग लगाने के बाद डूब गए।
बीते सप्ताहांत में सबसे ज्यादा लोगों को बचाया गया और इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को छह हजार से भी अधिक लोगों को बचाया गया था।

Similar News