पाकिस्तान में बस में आग लगने से 11 मरे, 34 घायल

Update: 2015-05-03 00:00 GMT


कराची | पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बस में आग लगने से उसमें सवार कम से कम 11 लोग मारे गए और 34 अन्य घायल हो गए। मृतकों में सात महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। बस में एक बारात सवार थी।
बस में सवार पुरूष वाहन के आग की लपटों से घिरने से पहले उससे निकलने में सफल रहे। बस में दूल्हा और दुल्हन नहीं थे। वे एक दूसरे वाहन में सफर कर रहे थे।
हादसे में 32 लोग गंभीर रूप से जल गए और उनका इलाके के कई अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। आग से मामूली रूप से झुलसने वाले दो और लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Similar News