मेक इन इंडिया का सिर्फ विदेशी बाजार पर ना हो जोर : राजन

Update: 2015-05-29 00:00 GMT

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान को आगे बढ़ाना एक बेहतर महत्वकांक्षा है लेकिन इस अभियान के तहत पूरा प्रयास केवल विदेशी निवेशकों के उत्पादन के लिए नहीं होना चाहिए ऐसा करने से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती आ जाएगी जिससे समस्याएं पैदा हो सकती है।
रिजर्व बैंक प्रमुख ने कहा कि भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए 'मेक इन इंडिया'क सार्थक महत्वाकांक्षा है लेकिन हमें इसके लिए यह सोचने की जरूरत नहीं है कि उत्पादन को हम कहां बेचेंगे हमें केवल मैनूफैक्टरिंग सेक्टर और सर्विस सेक्टर में के लिए बेहतर वातावरण मुहैया कराने की जरूरत है। हम विश्वस्तरीय फैक्ट्री लगा सकते हैं, असाधारण घरेलू कंपनियां खड़ी कर सकते हैं लेकिन उनका फोकस घरेलू बाजार पर होना चाहिए। उत्पादन से अधिक हमें इस बात पर जोर देने की आवश्यकता है कि आधारभूत संरचनाएं बनाएं, व्यापार के आसान नियम बनाएं और अपने कामगारों को प्रशिक्षित करें।

Similar News