हिमाचल के चम्बा में भूकंप के हल्के झटके

Update: 2015-05-25 00:00 GMT

चम्बा। हिमाचल प्रदेश के चंबा नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर भूकंप के हल्को झटकों को महसूस किया गया। सोमवार दिन को लगभग 2.30 बजे ये झटके आए।
रिकटर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4. 1 आंकी गई।हालांकि भूकंप से किसी प्रकार की जानमाल की क्षति का समाचार नहीं है। लेकिन इन झटकों के कारण सब के दिल दहल उठे। चंबा में भूकंप का आना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि यह जिला अति संवेदनशील क्षेत्रों में आता है।
उल्लेखनीय है कि कांगड़ा-चम्बा में वर्ष 1905 में आए विनाशकारी भूकंप से दस हजार से अधिक लोग मारे गए थे।


Similar News