मगर ने दबोचा भैंस का पैर ग्रामीणों ने मुश्किल से छुड़ाया

Update: 2015-05-24 00:00 GMT

गांव बांसौद में अहेली नदी की घटना, आए दिन मवेशी हो रहे शिकार

श्योपुर। ग्राम बांसौद की अहेली नदी पर मवेशियों का पानी पीने जाना उनकी जान पर बन आया है। आए दिन मवेशियों पर हो रहे मगर के हमले से ग्रामीण भी परेशान है तथा मगरमच्छ को पकड़कर दूर छोड़े जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।शनिवार के रोज भी अहेली नदी पर मगरमच्छ ने रामचरण मीणा की भैंस पर दोपहर को उस समय हमला कर दिया, जब वह नदी पर पानी पीने गई थी। एकाएक हुए हमले से भैंस का पैर मगर के मुंह आ गया तथा वह से गहरे पानी में उतार ले गया। इस दौरान आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी तथा जैसे- तैसे उसे बाहर निकाला। ग्रामीणों के मुताबिक मवेशियों पर मगरमच्छ द्वारा आए दिन हमला किया जा रहा है। तीन दिन पहले भी मगर ने एक गाय पर हमला बोल दिया था। जिससे वह घायल हो गई। उनका कहना है कि मगर के नदी में होने से ग्रामीण भी भयभीत है तथा नदी किनारे अकेले जाने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नदी से मगर को पकड़वाए जाने की मांग की है।

Similar News