अब कभी नहीं लडूंगी चुनाव: बेदी

Update: 2015-05-11 00:00 GMT

पणजी | साल 2015 की शुरुआत में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम पद की उम्मीदवार रहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि वह अब कभी चुनाव नहीं लड़ेगी।
किरण बेदी से जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद की उनकी जिंदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरा सक्रिय राजनीति की तरफ झुकाव ही नहीं है । मेरा सक्रिय जनसेवा की ओर झुकाव जरुर है। जहां मैं वापस लौट आयी हूं। मैं सक्रिय नेता नहीं हूं क्योंकि राजनीति मेरी भाषा नहीं है. मैं फिर चुनाव नहीं लडूंगी. वह यहां चल रहे इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने आयी थीं।
उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि यह सर्वोत्तम अनुभव है जो मुझे मेरी जिंदगी में मिला क्योंकि उसने मुझे कुछ चीजों की गहरी परख दी जो शायद मुझे नहीं थी । मैं बीजेपी के प्रति आभारी हूं जिसने मुझ पर विश्वास किया और यह अनुभव दिया।
उन्होंने कहा, 'मेरा जीवन ज्यादा समृद्ध, ज्यादा अनुभवपूर्ण और ज्यादा ज्ञानपूर्ण और ज्यादा अंतदृष्टिवाला हो गया है. अब मुझे कुछ चीजों की गहरी परख हो गयी है जो कभी नहीं थी.' किरण बेदी ने दिल्ली चुनाव को अपने जीवन का सर्वोत्तम अनुभव बताया है।
गौरतलब है कि किरण बेदी फरवरी 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम पद की उम्मीदवार थीं और वह कृष्णानगर विधानसभा सीट से हार गयीं जहां से लंबे समय तक पार्टी के कद्दावर नेता हर्षवर्धन विधायक रहे । इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी औंधे मुंह गिरी और उसे 70 सदस्यीय विधानसभा में महज 3 सीटें मिली. आम आदमी पार्टी ‘आप’ 67 सीटें जीतकर विजयी हुई ।

Similar News