फिटनेस को सफलता की कुंजी मानने वाले भारतीय हॉकी के ऑस्ट्रेलियाई शारीरिक ट्रेनर मैथ्यू आइल्स का मानना है कि भारतीय टीम इस समय दुनिया की पांच सबसे फिट हॉकी टीमों में से एक है। डेढ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन कोंरेथ की जगह भारतीय हॉकी टीम के वैज्ञानिक सलाहकार बने आइल्स का मानना है कि भारतीय टीम की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के समकक्ष कही जा सकती है, हालांकि अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है।