दुनिया की पांच सबसे फिट हॉकी टीमों में भारत

Update: 2015-04-08 00:00 GMT

फिटनेस को सफलता की कुंजी मानने वाले भारतीय हॉकी के ऑस्ट्रेलियाई शारीरिक ट्रेनर मैथ्यू आइल्स का मानना है कि भारतीय टीम इस समय दुनिया की पांच सबसे फिट हॉकी टीमों में से एक है। डेढ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन कोंरेथ की जगह भारतीय हॉकी टीम के वैज्ञानिक सलाहकार बने आइल्स का मानना है कि भारतीय टीम की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के समकक्ष कही जा सकती है, हालांकि अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है। 

Similar News