प्रदूषण के स्तर पर हमारा योगदान दुनिया में सबसे कम: मोदी

Update: 2015-04-06 00:00 GMT

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 शहरों में प्रदूषण स्तर की निगरानी करने के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक की शुरुआत की। विज्ञान भवन में आयोजित पर्यावरण मंत्रालय के नेशनल कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के प्रति भारत की संवेदनशीलता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। प्रदूषण के स्तर पर हमारा योगदान दुनिया में सबसे कम है। उन्‍होंने कहा कि पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर विश्व के सामने हम अपनी बात को सही तरीके से नहीं रख पाए। उन्होंने कहा कि लोग सोचते हैं कि पर्यावरण और विकास एक दूसरे के विरोधी नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। हम दोनों को एक साथ लेकर चल सकते हैं। विश्व के विकसित देश सोचते हैं कि भारत पर्यावरण को लेकर गंभीर नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। हम सदियों से पर्यावरण को लेकर सचेत हैं। हमें पर्यावरण संरक्षण पर भाषण देने वाले लोग स्वच्छ उर्जा के लिए आवश्यक परमाणु ईंधन देने से हमें इनकार कर देते हैं। उन्‍होंने भूमि विधेयक पर कहा कि आदिवासी, वन भूमि पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है, इस तरह का अभियान रुकना चाहिए।

Similar News