भूस्खलन से बद्रीनाथ में फंसे तीर्थयात्री

Update: 2015-04-30 00:00 GMT

देहरादून। चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की दिक्कतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। भूस्खलन के कारण हाथीपहाड़ के पास अवरुद्ध हुआ बद्रीनाथ राजमार्ग दो दिनों के बाद भी नहीं खुल पाया है। लगातार भू-स्खलन से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं। गुरुवार को फिर काफी मलबा राजमार्ग पर आकर गिर गया जिससे राहत कार्य में लगे कर्मचारियों की मुाश्कलें बढ़ गर्इं। इस बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जल्द से जल्द बद्रीनाथ का रास्ता साफ करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही फसे हुए यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया है। इलाके के आला अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं। इससे पहले मलबे की चपेट में आकर सीमा सड़क संगठन के मेजर समेत दो लोग घायल हो गए। बार-बार भूस्खलन को देखते हुए फिलहाल मलबा हटाने का कार्य रोक दिया गया है। मार्ग बंद होने से करीब साढ़े तीन हजार यात्री भी बदरीनाथ समेत विभिन्न स्थानों में फसे हुए हैं। वहीं, केदारनाथ और गंगोत्री व यमुनोत्री में यात्रा सुचारू रही। गंगोत्री व यमुनोत्री में दोपहर बाद हल्की बारिश से मौसम जरूर खासा सर्द हो गया है। उधर, मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को भी चारधाम समेत कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और बर्फबारी के आसार हैं।

Similar News