अजिंक्य रहाणे आईपीएल में भी परफेक्ट तकनीक के धनी: अजित वाडेकर

Update: 2015-04-26 00:00 GMT

मुंबई | भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिनकी तकनीक आईपीएल जैसी ताबड़तोड़ टी20 लीग में भी लगभग परफेक्ट है।वाडेकर ने कल रात सचिन तेंदुलकर के 42वें जन्मदिन के मौके पर लीजैंड्स क्लब में दिये संबोधन में रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, आईपीएल में तकनीकी रूप से सही बल्लेबाज देखने को नहीं मिलते लेकिन मेरे जेहन में एक ही नाम आता है, अजिंक्य रहाणे।उन्होंने कहा, उसे पता है कि टी20 क्रिकेट कैसे खेलना है। उसका डिफेंस बहुत अच्छा है और प्रतिभा के साथ उसका मिजाज भी सकारात्मक है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसका करियर बहुत लंबा होगा। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माधव आप्टे ने कहा कि टी20 प्रारूप के चलते पुरानी तकनीकों पर आधुनिक संदभरें में पुनर्विचार करना होगा ।उन्होंने कहा, आधुनिक दौर में तकनीकी की पुर्नव्याख्या करनी होगी। बल्ला पीछे से आ रहा है या सीधा, अब यह मायने नहीं रखता। विजय मर्चेंट, वीनू मांकड़ या विजय हजारे जैसी शास्त्रीय तकनीक अब बेमानी हो गई है।

Similar News