किसान रैली: बीजेपी ने पूछा- राहुल को कितनी बार लॉन्च करेगी कांग्रेस?

Update: 2015-04-19 00:00 GMT


नई दिल्ली। राजधानी में आयोजित किसान रैली में कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर निशाना साधे जाने के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है। रविवार को पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा, ''कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि राहुल गांधी को कितनी बार लॉन्च या रिलॉन्च किया जाएगा?'' बता दें कि 59 दिन की छुट्टी से लौटने के बाद राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में आयोजित किसान रैली में पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। हालांकि, बहुत सारे राजनीतिक एक्सपर्ट्स और सोशल मीडिया की राय है कि राहुल गांधी की वापसी प्रभावशाली नहीं रही।'जनादेश का अपमान न करें राहुल'रैली में राहुल गांधी ने मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने यह चुनाव उद्योगपतियों से कर्ज लेकर जीता है। प्रसाद ने इस पर कहा कि राहुल गांधी को 'जनादेश का अपमान' करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी कह रहे हैं कि मोदी ने उद्योगपतियों से कर्ज लेकर ये चुनाव जीता है, जो लोकतंत्र का अपमान है। 30 साल बाद लोगों ने बहुमत की सरकार चुनी। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि यहां तानाशाही नहीं है, लोकतंत्र है।'' राहुल द्वारा गुजरात मॉडल पर निशाना साधने पर प्रसाद ने सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और उनके बिजनेस डील्स में कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस पर निशान साधा। प्रसाद ने पूछा, ''वाड्रा डील का कौन सा मॉडल है, यह राहुल को पहले बताना चाहिए। वाड्रा को राजस्थान में जमीन देने के लिए कानून तोड़ा गया, वहां कार्रवाई हो रही है। हरियाणा में जांच शुरू हो गई है।''

Similar News