शिवपुरी । पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भटनावर में शनिवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रमाकांत पुत्र गजाधर अवस्थी माता के मंदिर पर खड़ा था तभी सामने से आ रहे आरोपी घनश्याम, आशीष, धर्मेन्द्र, रामचरण धाकड़ निवासी भटनावर भी वहीं मंदिर पर कन्या भोज के लिए आ गए, जहां रमाकांत अवस्थी ने चुनावी चर्चा शुरू कर दी। इस दौरान घनश्याम ने वर्तमान सरपंच अन्नू शर्मा के समर्थन में कुछ कसीदे गढ़े, जिस पर मुंहवाद शुरू हो गया। मुंहवाद थोड़ी ही देर में झगड़े में परिवर्तित हो गया और फिर एक-दूसरे पर लाठी, लुंहागी एवं फर्से से हमला किया गयाया। जिसमें रमाकांत अवस्थी, मनीष एवं छोटू घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पोहरी थाना भेजा गया। वहीं दूसरी ओर से फरियादी धर्मेन्द्र पुत्र रामचरण धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की वह भटनावर माता मंदिर पर कन्या भोज करा रहे था। आरोपी रमाकांत दीक्षित, मनीष एवं छोटू ने उस पर चुनावी रंजिश को लेकर हमला किया, जिसमें घनश्याम, आशीष धाकड़, धर्मेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकिरमाकांत पुत्र गजाधर दीक्षित गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।