जम्मू । जम्मू-कश्मीर विधान सभा और विधान परिषद में उस समय हालात बेकाबू हो गए जब विधायकों में आपस में हाथापाई शुरू हो गई। नेकां विधायकों ने विधानसभा और विधान परिषद में राज्य के पावर प्रोजेक्टों को लेकर खूब हंगामा किया। विधानसभा में हंगामे के दौरान विधायक अब्दुल मजीद भट्ट लारमी भाजपा और पीडीपी विधायकों से हाथापाई पर उतर आए तो मार्शल ने उन्हें सदन से बाहर करने के लिए पकड़ा।
इस दौरान मार्शल और लारमी की खींचतान में लारमी मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं विधानपरिषद में भी नेकां सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।