दिल्ली में उत्पन्न हो सकता है बिजली संकट

Update: 2015-03-25 00:00 GMT

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है।
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कारपोरेशन ने करीब 220 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान न मिलने पर दो बीएसईएस की बिजली वितरण कंपनियों को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में बकाये का भुगतान नहीं होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बंद करने की चेतावनी दी गई है। पीजीसीआईएल ने बीएसईएस यमुना पावर लि. और बीएसईएस राजधानी पावर लि. को 28 मार्च तक बकाये का भुगतान करने को कहा है।
बीएसईएस राजधानी डिस्कॉम दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली के 18.5 लाख उपभोक्ताओं को बिजली वितरण करती है जबकि बीएसईएस यमुना पॉवर पूर्वी दिल्ली के 13.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इसकी आपूर्ति करती है।

 
 

Similar News