वाशिंगटन | अमेरिका ने उत्तर पूर्वी सीरिया के असीरियन ईसाई गांवों पर इस्लामिक स्टेट के हमलों की कड़ी निंदा की है और कहा है कि वह इस खतरनाक आतंकवादी संगठन के क्षीण करने और अंतत: इसे हराने के लिए लड़ाई का नेतृत्व करना जारी रखेगा।
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता बर्नाडेट मीहान ने कल कहा कि अमेरिका घरों और चचरें को जलाने, हजारों लोगों के विस्थापन, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत बड़ी संख्या में सीरियाई ईसाइयों के अपहरण समेत उत्तर पूर्वी सीरिया में असीरियन ईसाई गांवों पर आईएस के हाल के हमलों की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगियों के साथ और इस आतंकवादी संगठन द्वारा सताये गये सभी लोगों की ओर से अमेरिका आईएसआईएल को क्षीण करने और अंतत: इसे हराने के लिए लड़ाई का नेतृत्व करना जारी रखेगा।
मीहान ने आरोप लगाया कि कि अल्पसंख्यक और धार्मिक समूहों को निशाना बनाने के साथ साथ ऐसी भी खबर है कि आईएस ने टिकरित शहर के नजदीक बच्चों समेत 100 से अधिक इराकी सुन्नी कबाइलियों को भी बंदी बना लिया है।