फिर धरने पर बैठेंगे केजरीवाल, भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में देंगे अन्ना का साथ

Update: 2015-02-23 00:00 GMT

नई दिल्ली, अन्ना हजारे जंतर-मंतर पर एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं. इस बार लड़ाई भूमि अध्यादेश के खिलाफ है. और एक बार फिर अन्ना को मिल गया है केजरीवाल का साथ. सोमवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अन्ना से मिलने महाराष्ट्र सदन पहुंचे जहां अरविंद ने अन्ना के साथ मंच साझा करने की बात कही. अरविंद के साथ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे थे. अन्ना से मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर अन्ना के साथ मंच साझा करेंगे और अन्ना के साथ थोड़ी देर धरने पर भी बैठेंगे. सिसोदिया ने कहा, 'अन्ना पिता के समान हैं और भूमि अधिग्रहण के खिलाफ लड़ाई में आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है.' गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सरकार भूमि कानून में बदलाव करते हुए अध्यादेश लेकर आई थी. इन बदलावों में पांच क्षेत्रों-औद्योगिक कॉरिडोर, पीपीपी प्रोजेक्‍ट्स, ग्रामीण अवसंरचना, किफायती आवास और रक्षा के लिए सहमति की शर्त को भी हटा दिया गया था.

Similar News