काबुल | अफगानिस्तान में युद्ध के करीब एक दशक बाद सरकार और तालिबान के बीच मार्च में बातचीत होने वाली है। राष्ट्रपति अशरफ गनी घोषणा कर चुके हैं कि शांति अब ज्यादा दूर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हमले के बाद यह युद्ध शुरू हुआ था। गनी ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के साथ संघर्ष वाले 13 वर्षों सहित बीते 36 साल से जारी युद्ध में शांति के लिए बेहतर हालात कभी नहीं रहे।
सितंबर में राष्ट्रपति बनने के बाद से गनी ने अपनी रणनीति से तालिबान नेतृत्व को यह स्वीकार करने के लिए बाध्य कर दिया कि उनकी सरकार को हटाने का उसका उद्देश्य निरर्थक है।
अधिकारियों और राजनयिकों ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान सहित उन सभी क्षेत्रीय देशों का सहयोग लिया जिन देशों के बारे में समझा जाता है कि वे तालिबान को सहायता देते हैं। गनी की इस कोशिश से विद्रोहियों पर शांति वार्ता के लिए दबाव बना।
एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि बातचीत जल्द शुरू होने की उम्मीद है। अन्य सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मार्च तक संपर्क हो सकता है।