जनमानस

Update: 2015-02-21 00:00 GMT

अच्छे गेंदवाजों की कमी


आस्टे्रलिया में हमारी जो हार हुई है उसका एक ही कारण है, कमजोर गैंदबाजी आक्रमण। कोहली, विजय, रहाणे के शतक भी टीम को जीत न दिला सके। हमारे गेंदबाज जिन विकेटों पर असफल हुए उन विकेटों पर विरोधी गेदबाज विकेटो के अंबार लगा रहे थे। हालत पिछली शृंखला की 4-0 से सफाये जैसे होते। लेकिन कोहली और रहाणे ने संभावित हार को टाल दिया। यदि गेंदबाज साथ देते तो हम सीरीज जीत जाते। यदि हमें विदेशों में हार से बचना है तो मैच जिताऊ गेंदबाज तलाशने होंंगे। क्रिकेट टीम गेम है यदि अच्छे बल्लेबाजों का साथ देने के लिए अच्छे गेंदबाज न हो तो जीत कैसे मिलेगी। हमें जीत की राह पर लौटना है तो अच्छे गेंदबाज चाहिए।

 

                                                   सत्यजीत चाकनकर, ग्वालियर

 
 

Similar News