पेंच नेशनल पार्क में पहली बारदिखाई दी सफेद मादा चीतल

Update: 2015-02-14 00:00 GMT


भोपाल। सिवनी के पेंच नेशनल पार्क की गुमतरा रेंज मे सफेद चीतल दिखी है। यह प्रदेश में इकलौती सफेद चीतल है। इसकी उम्र 4 साल है। विशेषज्ञ इसे एलबिनो चीतल (आनुवांशिक समस्या से रंगहीन होना) बता रहे हैं। पेंच नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि यह मादा चीतल टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में देखी गई है।
वन्य प्राणी चिकित्सक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि यह सामान्य मादा चीतल है, लेकिन शरीर में रंग देने वाले पिंगमेंट नहीं बनने के कारण उसका रंग सफेद रह गया। उनका कहना है कि कई वन्य प्राणियों में आनुवांशिक समस्या के चलते एलबिनोनिज्म पाया जाता है।
प्रदेश का इकलौता सफेद चीतल
वन विहार नेशनल पार्क के पूर्व सहायक संचालक डॉ. सुदेश बाघमारे ने बताया कि अभी तक सफेद बाघ, सफेद मोर और सफेद बायसन देखने को मिले हैं, लेकिन सफेद चीतल पाए जाने की जानकारी नहीं है।

Similar News