शिवसागर | असम के शिवसागर जिले के सिपोन में हुए एक ग्रेनेड हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि साईकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने एक प्रसिद्ध उद्यमी बीरेन अग्रवाल के सिपोन मार्केट में जे पी रोड स्थित आवास पर एक ग्रेनेड से हमला बोला। सुबह लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर किए गए इस हमले में दो लोग मारे गए।
अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में बीरेन अग्रवाल के छोटे भाई सीतू अग्रवाल और उनके चालक दिबेश्वर भूयां की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट के समय ये लोग घर से बाहर निकल रहे थे। पुलिस अधीक्षक बिजॉय कुलीग्राम मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित उल्फा-इंडिपेंडेंट ने हाल ही में अग्रवाल परिवार से उगाही के रूप में पैसा मांगा था। अग्रवाल परिवार ने पैसा देने से मना कर दिया था।