प्रधानमंत्री कार्यालय बदले की कार्रवाई कर रहा है : राहुल गांधी

Update: 2015-12-09 00:00 GMT

नई दिल्ली| कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने  नेशनल हेराल्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पूरी तरह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। यह सौ फीसदी राजनीतिक प्रतिशोध है। लेकिन सच जल्द ही सामने आएगा। उन्होंने कहा कि उनको न्यायपालिका में मेरा पूरा भरोसा है।
वहीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि सोनिया-राहुल को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले को उठाते हुए कहा कि यह सारे विपक्ष के साथ किया जा रहा है। अगर कोई आपसे सहमत नहीं होता, तो आप उन्हें परेशान करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि संसद में जो कुछ भी हो रहा है वह सरकार की नीयत का विरोध है। इस वक्त देश में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए अलग-अलग कानून हैं। सरकार की नीयत खराब है और वह दमन की नीति अपना रही है।

Similar News