राष्ट्रपति मुखर्जी का पश्चिम बंगाल दौरा 6 जनवरी को

Update: 2015-12-30 00:00 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आगामी 6 जन​वरी को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जिले के बिल्ला गांव में होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति मुखर्जी आगामी 6 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं । वह नदिया जिले के नकासीपाडा थाने के अन्तर्गत आने वाले बिल्ला गांव में पंडित मदन तर्कालंकार के 200वें जन्मदिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह तर्कालंकार के स्मृति स्तंभ पर पुष्प भी अर्पित करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Similar News