बीसीसीआई ने वीरेंद्र सहवाग को किया सम्मानित

Update: 2015-12-03 00:00 GMT

नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग को उनके तमाम योगदान के लिए सम्मानित किया। गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरू होने से पहले हाल में संन्यास लेने वाले सहवाग को सम्मानित किया। गौर हो कि सहवाग ने इस साल 20 अक्टूबर को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
इस मौके पर सहवाग के साथ उनकी पत्नी आरती और उनके दोनों बेटे भी मौजूद रहे. खुद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने अपने हाथों से इस दिग्गज को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पुरस्कार लेने के बाद सहवाग ने टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ियों से भी अभिवादन स्विकार किया। सबसे पहले कप्तान कोहली ने सहवाग को आगे आकर शुभकामनाएं दी। उसके बाद टीम के सभी साथियों ने सहवाग को बधाई दी।
भारतीय टीम के साथ ही मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी सहवाग को बधाई संदेश दिए। इस मौके पर सहवाग ने अपने दोनों बेटों के साथ स्टार बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स के साथ भी तस्वीर क्लिक की और उसे अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर किया।

Similar News