गया में नक्सलियों ने हाइवा को किया आग के हवाले

Update: 2015-12-27 00:00 GMT

गया। लगातार अपना जन समर्थन खो रहे नक्सलियों ने बिहार में गया के गुरारू बाजार में स्टेट हाइवे संख्या -69 पर सर्वोदय विद्या मंदिर के समीप शनिवार को देर रात हाइवा को जला दिया।
जानकारी के मुताबिक गया के गुरुआ थाना से थोड़ी दूरी पर नक्सलियों ने स्टेट हाइवे संख्या-69 पर हाइवा को आग के हवाले कर दिया। घटना शनिवार रात डेढ़ बजे की है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया की 50 से 100 की संख्या में आये नक्सलियों ने हाइवा में आग लगाई। इस दौरान नक्सलियों ने तीन फायरिंग भी की। हाइवा पर छरी लदा हुआ था। जिसका इस्तेमाल टिकारी से आगे बनने वाली सड़क में होता। घटना के बाद से हाइवा का ड्राइवर गायब है। आग लगाने के काफी देर बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

Similar News