प्रशिक्षण के महत्व पर पत्रकारों से चर्चा
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के माध्यम से कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराने के साथ उन्हें अनुशासन की डोर से भी बाधना सीखाता है। ताकि वह राजनीति का सकारात्मक उपयोग देशहित और समाजहित में कर सकें। उसी तरह पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है और यदि पत्रकार चाहें तो भाजपा उनके प्रशिक्षण की जिम्मेदारी उठाने के लिए तत्पर है। उक्त बात भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरविन्द कोटेकर ने भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। श्री कोटेकर शिवपुरी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आए थे। पत्रकारवार्ता में श्री कोटेकर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, जिला महामंत्री जगराम सिंह यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, ओमप्रकाश शर्मा गुरू, भाजपा नगर अध्यक्ष भानु दुबे, भाजपा नेता भरत अग्रवाल, धैर्यवर्धन शर्मा, ओमी जैन आदि भी उपस्थित थे।
श्री कोटेकर ने बताया कि वह शिवपुरी में पार्टी के निर्देश पर अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस समारोह में भाग लेने के लिए आए हैं। श्री कोटेकर ने कहा कि अटल जी वैचारिक दृष्टि से इतने समृद्ध हैं कि उन्होंने अपने विचारों से पार्टी को हमेशा सम्बल दिया है। जन्मदिवस समारोह में अटलजी के उद्बोधन और कार्यकर्ताओं से उनके संपर्क को हर नए पुराने कार्यकर्ताओं से अवगत कराना पार्टी का दायित्व है। अटल जी ने सिखाया कि पार्टी को कैसे सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाया जा सकता है।
भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की भूमिका का जिक्र करते हुए श्री कोटेकर ने कहा कि भाजपा के हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के वरिष्ठजनों, सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता है ताकि वे अपनी ऊर्जा का सकारात्मक पार्टी हित में उपयोग कर सकें। भाजपा ने लगातार हार के साथ जीत का स्वाद चखा है। यह पार्टी हार से खड़ी हुई पार्टी है। पिछले कुछ चुनाव में भाजपा की हार हमारे लिए समीक्षा का विषय है, लेकिन हार ने हमें निराश नहीं किया है और हार से हम सुनिश्चित रूप से उभरेंगे।