नई दिल्ली | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 दिसंबर से दो दिवसीय अमेठी यात्रा पर जाएंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बताया गया कि राहुल गांधी अमेठी में 23 और 24 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत मिलने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में यह उनकी पहली यात्रा होगी।
राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं और इसे ‘पीएमओ की ओर से की गई सौ फीसदी बदले की राजनीति से प्रेरित’ बता रहे हैं। मोदी सरकार ने इसे कांग्रेस नेताओं ओर न्यायपालिका के बीच का मामला बताते हुए आरोप को खारिज किया है।