अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं: जिलाधीश

Update: 2015-12-21 00:00 GMT

पीसी पीएनडीटी की बैठक आयोजित


भिण्ड। जिलाधीश इलैया राजा टी की अध्यक्षता में विगत दिवस पीसी पीएनडीटी की बैठक कलेक्ट्रेट चेम्बर में विगत दिवस आयोजित की गई। इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. केके दीक्षित, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती राधा अग्रवाल, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आरके सिंह, समिति सदस्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह परिहार उपस्थित थे। बैठक में डॉ. राधा अग्रवाल ने बताया कि डॉ. गुलाब अल्ट्रासाउण्ड सेंटर/ डॉ. हरिहर नाथ गर्ग अल्ट्रासाउण्ड सेंटर का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पारस अल्ट्रासाउण्ड सेंटर का ताला बंद पाया गया एवं दिव्यम अल्ट्रासाउण्ड सेंटर डॉ. पूजा अग्रवाल का भी बंद मिला।
जिलाधीश ने बैठक में निर्देश दिए कि अल्ट्रासाउण्ड सेंटर पर लगाई गई ट्रेकिंग डिवाइस का परीक्षण कराया जावे एवं हमेशा चालू रखी जाए। अल्ट्रासाउण्ड चिकित्सक से परीक्षण समय-समय पर कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। इसीप्रकार अल्ट्रासाउण्ड सेंटर पर परीक्षण में अधिक समय लगने पर कारण जानने का प्रयास किया जाए। साथ ही जो भी अल्ट्रासाउण्ड पर इस तरह की जानकारी मिलती है। तब उस सेंटर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधीश ने बैठक में निर्देश दिए कि पीसी पीएनडीटी की बैठक की तिथि निश्चित होने के बाद उसे निरस्त करने की कार्रवाई नहीं की जाए। साथ ही बिना किसी सूचना के प्रमुख अधिकारी एवं चिकित्सक बैठक से अनुपस्थित नहीं रहे।
बैठक में अनुपस्थित तीन को कारण बताओ नोटिस जिलाधीश इलैया राजा टी द्वारा पीसी पीएनडीटी की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, नोडल अधिकारी मनोज आर्य एवं संबंधित एक्ट लिपिक संतकुमार जैन सहायक ग्रेड-दो को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

Similar News