अंत्योदय मेले में गरीबों को मिलता है सीधा लाभ: मिश्रा

Update: 2015-12-17 00:00 GMT

जौरा अन्त्योदय मेले में 2977 हितग्राहियों को 10,97,59,500 रुपए की सहायता

मुरैना। मुरैना-श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा ने कहा, कि अन्त्योदय मेले के माध्यम से शासन का उद्देश्य गरीबों को सीधे लाभ पहुंचाना है, अन्त्योदय मेले के माध्यम से उन गरीबों को लाभ मिलता है जो समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा, कि आज हम जौरा खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में 2 हजार 9 सौ 77 लोगों को 10 करोड़ 97 लाख 59 हजार 500 रूपये से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया है। यह बात उन्होंने आज जौरा के नवोदय महाविद्यालय में आयोजित खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले मेंं उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौदा, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप सिंह भदौरिया, कलेक्टर विनोद शर्मा, पूर्वमंत्री मुंशीलाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी धारासिंह, अनुविभागीय अधिकारी जौरा आरएस बाकना, जनपद सीईओ एसएस यादव, तहसीलदार, जिला एवं खण्ड स्तर अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विभिन्न ग्राम पंचायतों से लाभ लेने के लिये आये महिला व पुरूष मौजूद थे।
सांसद अनूप मिश्रा ने कहा, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है, कि प्रत्येक विकासखण्ड में अन्त्योदय मेले आयोजित किये जायें और लोगों को साधिकार योजना के तहत प्राप्त हुये आवेदनों का एक स्थान पर निराकरण कर उन हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा, कि इसी मंशा के अनुरूप जिले के सभी विकासखण्डों में पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार अन्त्योदय मेले आयोजित कर उन हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। श्री मिश्रा ने कहा, कि अन्त्योदय मेले के माध्यम से उन गरीब लोगों को एक स्थान पर सीधा लाभ प्राप्त हो जाता है। उन्होंने कहा, कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में अनेकों योजनायें संचालित की जा रही है, जिनमें लोगों को सीधे लाभान्वित किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने आज मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना के 7, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण के 25, राष्ट्रीय परिवार सहायता के 9, पेंशन योजना के 732, मध्यप्रदेश सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के 34 हितग्राहियों को कार्ड वितरण, भवन सन्निर्माण हितग्राहियों को 22 साइकिलें, ट्राई साइकिल 83, श्रवण यंत्र 77, व्हील चेयर 2, घड़ी 1, वैशाखी 45, पशु शैड निर्माण 40, इन्द्रावास 331, आंगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण 7, राजीव गांधी सामुदायिक केन्द्र भवन निर्माण 4, लाड़ली लक्ष्मी योजना की 44 लड़कियों को, विभागीय फलपौध रोपण 16, सब्जी क्षेत्र विस्तार के 23 लोगों को लाभान्वित किया।
इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग द्वारा यांत्रिकीकरण योजना में 1, नंदन फलोद्यान योजना के 22, मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना के 8, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के 6, पेंशन योजना के 14, राष्ट्रीय परिवार सहायता के 2, दीनदयाल अन्त्योदय उपचार कार्ड 18, जननी सुरक्षा योजना 134, मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना के 8, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के 2, डिस्कहेरो 1, रिपरकमवाइन्डर 1, नलकूप 8, डीजल पम्प 10, स्प्रिंकलर 10, ट्रेक्टर 2, रोटावेटर 2, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 7, ट्राईसाइकिल 4, व्हील चेयर 3 हितग्राहियों को मौके पर प्रदान की।
मिट्टी परीक्षण अवश्य कराए किसान: मिश्रा

जिस प्रकार मनुष्य के शरीर का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, उसी तरह हमारी मिट्टी (मृदा) का परीक्षण समय-समय पर होना चाहिये तभी उसकी उर्वरक शक्ति बरकरार रहेगी और किसान को अधिक फसल प्राप्त हो सकेगी यह बात क्षेत्रीय सांसद अनूप मिश्रा ने आज कृषि आंचलिक अनुशंधान केन्द्र मुरैना में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने किसान कल्याण तथा कृषि विकास पुस्तक का भी विमोचन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, विधायक रूस्तम सिंह, कलेक्टर विनोद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप सिंह भदौरिया, पूर्वमंत्री मुंशीलाल कृषि आंचलिक अनुशंधान केन्द्र के एसएस तोमर, ग्वालियर के एके सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख समन्वयक एसपी सिंह, जिला पंचायत सदस्य कीरत सिंह, कृषि वैज्ञानिक, पूर्व विधायक सेवाराम गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं उप संचालक कृषि विजय चौरसिया, कृषक मौजूद थे। सांसद अनूप मिश्रा ने कहा, कि विश्व मृदा दिवस पर आज 2000 कृषकों को मृदा कार्ड का वितरण किया जा रहा है और दो तीन साल में सभी कृषकों को मृदा कार्ड प्राप्त हो जायेंगे, वे कृषक समय-समय पर अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण करायेंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की मंशा है, कि प्रत्येक किसान के खेत की मिट्टी का परीक्षण हो इसके लिये मिट्टी परीक्षण लैब भी हो इसके लिये प्रदेश सरकार ने जिले में छह मिट्टी परीक्षण लैब बनवाने की बात कही है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि मिट्टी में सभी पोषक तत्व का होना अनिवार्य है।



इसलिये किसान को फसल उगाने से पूर्व मिट्टी का परीक्षण जरूर कराना चाहिये और जिस चीज की जरूरत है, उसको खाद के माध्यम से पूर्ति करना चाहिये।

Similar News