आए और चले गए महाप्रबंधक, न स्टेशन का निरीक्षण किया और न किसी से कोई चर्चा की

Update: 2015-12-15 00:00 GMT

गुना | रेलवे महाप्रबंधक रमेश चन्द्रा का बहुप्रतिक्षित दौरा आज उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और महज औपचारिक साबित होकर रह गया। लोगों को उम्मीद थी कि जीएम स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने के साथ ही ट्रेनों में बढ़ती वारदातों को लेकर भी कोई प्लान बताएंगे। किन्तु जीएम के दौरे के दौरान ऐसा कुछ सामने नहीं आया। जीएम का दौरा आया राम, गया राम की तर्ज वाला साबित हुआ, वह आए और चले गए न स्टेशन का निरीक्षण किया और न किसी से कोई चर्चा की। अलबत्ता म्याना स्टेशन का शुभारंभ करने के साथ रुठियाई में दोहरीकरण का कार्य अवश्य जीएम देख गए। म्याना में जरुर ग्रामीण जीएम से मुलाकात करने में सफल हो गए।
ऐसे चला जीएम का दौरा
जीएम रमेश चन्द्रा का अपने दौरे के निर्धारित समय 9.30 बजे गुना स्टेशन पर आगमन हुआ। उनके साथ डीआरएम आलोक कुमार भी थे। यहाँ अधिकारीद्वय की रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भव्य आगवानी की। यहाँ से जीएम बिना कुछ देखे, सुने सीधे बाहर निकल गए। बाहर जरुर उन्होने अस्तव्यस्त खड़े ऑटो को लेकर सवाल-जवाब करते हुए उन्हे व्यवस्थित खड़ा करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जीएम विश्रामगृह पहुँचे और यहाँ रेलवे अधिकारियों की बैठक लेते हुए औपचारिक चर्चा की। इसके बाद स्टेशन के बाहर होने वाले निर्माण कार्यों के निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्टेशन के लिए आने वाले प्रवेशद्वार, शौचालय आदि के निर्माण के बारे में जानकारी दी। इसके बाद जीएम रुठियाई के लिए रवाना हो गए। रुठियाई में जीएम ने गुना से रुठियाई तक चल रहे दोहरीकरण कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, वहीं से जीएम म्याना स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का औपचारिक शुभारंभ किया। शाम को जीएम वापस गुना स्टेशन आए। यहाँ जीएम के इंतजार में वेस्ट सेंट्रल रेवले एम्पलाइज यूनियन के प्रतिनिधि काफी देर तक खड़े है, लेकिन जीएम ने किसी से कोई चर्चा नहीं की। दौरे के दौरान पूरे समय जीएम ने अखबारनवीसों से भी दूरी बनाकर रखी।


जीएम के दौरे को लेकर सक्रिय दिखा प्रबंधन
जीएम ने अपने दौरे के दौरान भलें ही स्टेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण नहीं किया हो, किन्तु रेलवे प्रबंधन ने इसको लेकर अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर रखीं थीं। दौरे से दो दिन पूर्व से प्रबंधन तैयारियों में जुटा हुआ था, इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर की साफ-सफाई कराने के साथ रंगरोगन कर उसे चकपक किया गया था, आज भी जब सुबह जीएम गुना स्टेशन पर उतरे तब भी प्रबंधन पूरी तरह सक्रिय देखने को मिला। खासकर प्रबंधन का जोर सफाई व्यवस्था पर सबसे अधिक रहा। फर्स को घिस-घिसकर साफ करने के साथ ही सफाई कर्मचारी प्लेटफार्म एक की पटरी को चमकाते दिखे। जब तक जीएम स्टेशन परिसर में रहे तब तक कई बार सफाई की गई। इसके साथ ही स्टेशन में प्रवेश करने वाले लोगों से प्लेटफार्म टिकिट को लेकर भी सवाल-जवाब किए गए। प्रवेशद्वार पर टिकिट कलेक्टर खड़े हुए थे और उन्होने बिना प्लेटफार्म टिकिट के किसी को भी स्टेशन के अंदर नहीं जाना दिया।
बच्ची को परिजनों से मिलाया
जीएम के दौरे के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक दो पर खुशबू नाम की एक छोटी बच्ची रोती मिली। कर्मचारी बच्ची को बुकिंग कक्ष में ले आए और परिजनों को खोजने उद्घोषणा की गई। इसके बाद बच्ची के पिता भोलाराम बुकिंग कक्ष में पहुँचे, जिन्हे बच्ची सौंप दी गई।

 

Similar News