जंगली पशु हाईना की आमद से ग्रामीणों में दहशत, बताया था बाघ

Update: 2015-11-06 00:00 GMT

अशोकनगर। जिले के नईसरांय -ईसागढ़ क्षेत्र के कुछ गांवों में विगत माह बाघ होने का मामला ग्रामीणों द्वारा बताया गया था। जिस पर वन विभाग सहित पुलिस अमला बताये गये स्थलों पर खोजबीन करने की मुहिम चलाते जुटा रहा। तो अब शहर से 10 किमी दूर खैराई गांव के हार में एक बार फिर ग्रामीणों ने खेत में बाघ जैसे जानवर के पंजे निशान देखे थे। जिसपर वन अमला रेंज ऑफीसर के साथ उक्त मौके पर तस्दीक करने जा पहुंचा। जिन्होंने खैराई गांव के हार में बाघ की उपस्थिति को सिरे से खारिज करते हुए जंगली पशु हाईना के निशान होने की बात कही है। ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर रहे अज्ञात जानवर की उपस्थिति से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का वातावरण बना हुआ है। जिसे लेकर ग्रामवासी अपने मवेशियों सहित परिजनों की रक्षा को लेकर ऐतयात बरत रहे हैं। तो वहीं अब ऐसे मामलों के लिये जिम्मेदार वन विभाग बाघ न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहा है.यदि बाघ न होकर हाईना भी है तो भी ग्रामीणों के लिये उसकी उपस्थिति में खतरे की घण्टी बज रही है.बाघ के पंजे खैराई गांव में विगत रात मनिंदर सिंह के खेत में उनके मजदूर राजू ने देखे थे. जिसकी सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीणों ने भी खेत में पड़े निशानों को देखकर आशंका जताई थी,लेकिन यह तय कर पाना ग्रामीणों और वन विभाग के लिये पहेली बना है कि आखिर निशान बाघ के हैं या हाईना के।

Similar News