मास्को। रूसी के लड़ाकू हेलिकॉप्टरों ने सीरिया में स्थित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों को निशाना बनाकर 81 हवाई हमले किए। यह हमले पिछले दो दिनों के अंदर किए गए। रूस के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया कि इस दौरान सीरिया के अलेप्पो, दमिश्क, डेर अज जोर, इदलीब, लताकिया, राका ,हामा और होम्स शहर में हवाई हमले किए गए। हमले में आईएस के 263 ठिकानों को निशाना बनाया गया।