जल्द ही दो सौ करोड़ का आंकड़ा पूरा करेगी ‘प्रेम रतन धन पायो’

Update: 2015-11-23 00:00 GMT

मुंबई। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज के दस दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रिलीज के पहले ही दिन चालीस करोड़ रुपए की कमाई करने वाली सलमान खान द्वारा अभिनीत फिल्म बहुत जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके रिकॉर्ड तोड़ दिया। वही, महज तीन दिनों में फिल्म ने सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने दूसरे सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
जानकारी हो कि फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो 'में सलमान खान ने दोहरा किरदार निभाया है। यह फिल्म इस साल की सलमान की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं, साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी सलमान खान अभिनीत 'बजरंगी भाईजान' है।

Similar News