अंशदाता का सम्मान ही उसकी पूंजी: राज्यपाल

Update: 2015-10-09 00:00 GMT

भोपाल | राज्यपाल राम नरेश यादव ने गुरुवार को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर व्यक्तिगत रूप से सर्वाधिक अंशदान करने वाले जबलपुर के डॉ. गोपाल सिंघल एवं बसंत गडे का सम्मान करते हुए कहा कि समाज-कल्याण और सैनिक कल्याण के लिए अंशदान करने वालों का सम्मान ही उनकी सबसे बड़ी पूँजी है। इसे जीवन भर सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए। इसे क्षीण नहीं होने देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सम्मान से अंशदाता का उत्साहवर्धन होता है। साथ ही युवाओं तथा अन्य लोगों को प्रेरणा भी मिलती है। राज्यपाल श्री यादव ने समाजसेवी डॉ. गोपाल सिंघल और सेवानिवृत्त शिक्षक बसंत गडे को शाल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर आरएस नौटियाल संचालक सैनिक कल्याण ने सम्मानित होने वाले अंशदाताओं का राज्यपाल से परिचय करवाया, वहीं कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रमुख सचिव अजय तिर्की, कर्नल एसआर पिल्लै और सैनिक कल्याण संचालनालय के अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News