चुनावी रंजिश पर युवक को गोलीमारी

Update: 2015-10-31 00:00 GMT

मुरैना। कोतवाली थाानान्तर्गत सब्जी मडी रोड पर संतकुमार तिबगोरिया के पास गत दिवस शाम 7.20 बजे नशरूद्दीन शाह पुत्र अलिम शाह 34 वर्ष निवासी कुलियाना मोहल्ला मुरैना को चुनावी रंजिश के चलते जान से मारने की नियत से रामकुमार, लाखन सिंह, शिवकुमार, पिन्टू, हर्ष, बंटी बनिया गुर्जर निवासी कुलियान मोहल्ला ने एक राय होकर कट्टे से गाली मार दी, गोली नशरूद्दीन के दाहिन पैर घुटने के ऊपर लगी जिससे वह घायल हो गया। घायलावास्था में उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने फरियादी युवक की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 307, 294, 15047, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Similar News