भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी गठन के पश्चात आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गयी, जिसके परिणामस्वरूप आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविन्द गोयल ने अपना मुंडन कराया और कांग्रेस कार्यालय के सामने चरखा लेकर बैठ गये। गोविंद गोयल ने बकायदा तीन रंगों में चरखे वाला झंडा और आम आदमी पार्टी की तर्ज पर विशेष रुप से टोपी भी बनवाई। गोविन्द गोयल के साथ उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर विरोध दर्ज करते हुए अपना मुंडन कराया। मुंडन कराने के बाद गोयल अपने समर्थकों के साथ गांधी जी की प्रतिमा के पास गांधी के तीन बंदरों की तरह बैठकर 'बुरा मत कहो, बुरा मत देखो और बुरा मत सुनोÓ के संकेत देते नजर आए। ज्ञात हो कि विधानसभा का चुनाव हार चुके गोविंद गोयल मप्र कांग्रेस कमेटी में महामंत्री पद के दावेदार थे।