दबंगों ने अधेड़ व युवक को पीटा

Update: 2015-10-28 00:00 GMT


मुरैना। माता बसैया व स्टेशन रोड थानान्तर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर दो दलितों की नामजद आरोपियों ने जाति-सूचक गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामस्वरूप पुत्र तुलाराम जाटव 55 वर्ष निवासी माता बसैया की गत दिवस दोपहर 3 बजे खेत के पास रामवीर लोधी, रमेश, लोचन निवासी माता बसैया ने एक राय होकर उसकी जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इधर स्टेशन रोड थाने के सुभाषनगर में रमेश पुत्र लज्जाराम जाटव 32 वर्ष की विगत 12 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे जातिय अपमान कर गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर दी जिससे उसे चोटें आई। पुलिस ने फरियादी की मेडीकल रिपोर्ट पर से प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

Similar News