भारत में नहीं होगा कबड्डी विश्वकप

Update: 2015-10-20 00:00 GMT

चंडीगढ़। भारत में अगले महीने होने वाले छठे कबड्डी विश्वकप का आयोजन रद्द कर दिया गया है।। इस विश्वकप का आयोजन पंजाब में 14 से 28 नवंबर के बीच होना था लेकिन पंजाब में भड़की हिंसा के कारण इसका आयोजन नहीं कराने का फैसला लिया गया है।
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कबड्डी विश्वकप का आयोजन पंजाब में नहीं किया जाएगा। गुरुग्रंथ साहिब के अपवित्रिकरण की शर्मनाक घटना सामने आने के बाद पूरा सिख समुदाय इस समय गुस्से में है। इसी कारण ही राज्य के जालंधर, बठिंडा, मोगा और मुक्तसर जिलों में हिंसा की आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। ऐसे हालत में हम पंजाब में विश्वकप कराने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।

Similar News