शिवपुरी। गुरुवार की सुबह करैरा के टीला रोड पर एक ट्रैक्टर चालक ने कोचिंग जा रहे छात्र पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार करैरा के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंकित राय 12 वीं का छात्र था। गुरूवार की सुबह करीब 8:30 बजे वह अपने गांव टीला से करैरा से कोचिंग पढऩे के लिए आ रहा था। तभी जीवनलाल साहू के मकान के पास टीला रोड पर एक ट्रेक्टर चालक ने ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 33 एए 3664 को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए अंकित की साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे अंकित सड़क पर गिर गया। बाद में ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को उस पर चढ़ा दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।