दतिया। म.प्र. पटवारी संघ जिला दतिया की शाखा द्वारा मुख्यमंत्री म. प्र.शासन के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत पटवारियों के वेतनमान के संबंध में एक सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन उप प्रांताध्यक्ष प्रभात श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता बघेल के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर के.के. पाण्डे को सौंपा गया। वहीं एक सूत्रीय मांग को लेकर पांचों तहसीलों में भी ज्ञापन सौपे गए।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा सनावद सम्मेलन 2007 में पटवारियों का वेतनमान 4500-125-7000 ग्रेड पे 2800 का आदेश करने की घोषणा की गई थी जो कि आज दिनांक तक पूरी नहीं की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि मांग पूरी ना होने की दशा में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। जिसमें 19 अक्टूबर से पटवारी पदस्थापना के हल्के को छोड़कर अतिरिक्त हल्के का प्रभार तहसीलदार को सौंपकर तथा भू अभिलेख के अतिरिक्त अन्य कार्यों का बहिष्कार कर असहयोग आंदोलन करेंगे। 16 नवम्बर को प्रदेशभर के पटवारी भोपाल में महारैली करेंगे। 17 नवम्बर से 19 नवम्बर तक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। तदुपरांत 20 नवम्बर से समस्त हल्कों का सम्पूर्ण प्रभार तहसीलदार को सौंपकर अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे।
ज्ञाापन सौंपने वालों में शिशुपाल सिंह, सतीश श्रीवास्तव, भानुप्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, रामलखन, सीमापासी, विनम्रता कुशवाह, दीपक कुमार, श्रीमंत वर्मा, तुलसीराम, सुमित गुप्ता, रमाशंकर सिंह, शशि प्रभा झा, विनोद धूपर, दीप्ति मिश्रा, हरप्रसाद शाक्य, पल्लवी ढ़ेगुला, बाल सिंह गौतम, कचन यादव, गोविन्द मौर्य, राजेश अहिरवार, आर.के. मण्डेलिया, बृजेश रावत, रेखा सेन, पूनम गुप्ता, समीक्षा श्रीवास्तव, दीप्ति बुन्देला शामिल रहे।