सिडनी की सपाट पिच पर गेंदबाज़ी करना मुश्किलः शमी

Update: 2015-01-07 00:00 GMT


सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पांच विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद शमी ने आज कहा कि यहां सपाट पिच पर गेंदबाज़ी करना मुश्किल है और चौथे और अंतिम क्रिकेट की पहली पारी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 572 रन देने के लिए टीम के गेंदबाज़ों की आलोचना नहीं की जानी चाहिए।
शमी ने 112 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन इसके बावजूद आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 572 रन पर पारी घोषित करके विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 71 रन बनाए। शमी ने कहा, ‘‘तेज गेंदबाज़ों के लिए सपाट पिच पर गेंदबाज़ी करना मुश्किल होता है। लाइन और लेंथ बरकरार रखना महत्वपूर्ण है। जब बल्लेबाज़ों के लिए शॉट खेलना आसान हो जाता है तो हमारे लिए यह मुश्किल हो जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना सही नहीं है कि हम संघर्ष कर रहे थे। अगर वे 450 से अधिक रन बना रहे हैं तो हम भी 400 से अधिक रन बना रहे हैं। काफी अधिक अंतर नहीं है। मैं सिर्फ इतना कहूँगा भाग्य साथ नहीं है।’’ शमी ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया गेंदबाज़ अपने घरेलू मैदानों पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं इसलिए वे यहां के हालात के आदी हैं और उन्हें पता है कि किस लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करनी है। हमने भी ऐसा ही करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।’’

Similar News